भिक्षुक उन्मूलन अभियान

इस अभियान के अंतर्गत जन उपकार सेवा संस्थान व दैनिक अयोध्या टाइम्स, समाचार पत्र के पदाधिकारी व सदस्य कानपुर शहर में रहने वाले भिखारियों से संपर्क किया और उनको जागरूक करने का प्रयास किया। संस्थान शहर के सभी भिखारियों को देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का अनुशरण करवाया जिससे वह किसी के सामने हाथ फैलाने की जगह मेहनत करके अपना जीवन यापन कर सकें।

.

मोतियाबिन्द का फ्री आपरेशन

भिक्षुक उन्मूलन कर स्वावलम्बी बनाना

गरीब बेसहारा का फ्री इलाज

गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा

मेडिकल कैम्प ‘s

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति कानपुर नगर के अध्यक्ष, जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देश पर जन उपकार सेवा संस्थान के विशेष सहयोग से कानपुर के कई क्षेत्रो में चिकित्सकों नें मरीजों का फ्री स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें फ्री दवा का वितरण किया। जिसका संचालन मुख्य रुप से जन उपकार सेवा संस्थान की टीम द्वारा किया गया।

70

Members

50K+

Happy People `

1000+

Children Schooled

100+

Completed Projects

कानपुर। जन उपकार सेवा संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर नगर के कैबिनेट मंत्री माननीय राकेश सचान, गोविन्द नगर के विधायक माननीय सुरेन्द्र मैथानी जी किदवई नगर के विधायक माननीय महेश त्रिवेदी जी व कानपुर नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण जी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही मेडिकल कैम्प लगाकर गरीबों को दवाइयां भी वितरित करायी गयी। मोतियाबिंदु के मरीजों की आंखों की जांच भी की गयी।
इस अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे और सभी नें मिलकर कार्यक्रम को संपन्न कराया। बृजेश कुमार मौर्या अध्यक्ष नें सभी का धन्यवाद दिया।

1. ग्वालटोली मकबरा, छोटे मियां का हाता कर्नलगंज, बृजेन्द्र स्वरूप पार्क, खालसा गर्ल्स इंटर कालेज, गोविन्द नगर में जन उपकार सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क मोतिया बिन्दु आपरेशन शिविर लगाकर 1200 मोतियाबिन्द पीड़ितों का कनिका हास्पिटल हर्ष नगर में आपरेशन कराया।
2. मलिन बस्तियों में आधार कार्ड कैम्प लगवाकर सभी के कार्ड बनवाये गये।
3. 800+ क्षेत्रीय लोगों के प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के तहत खाते खोले गये।
4. गरीब बस्ती में नाला सफाई/वाटर सप्लाई हेतु पाइप लाइन और नाले की पटिया प्रधानमंत्री की निधि से पास जिसमें से नाला सफाई का कार्य संपन्न और वाकी के विचाराधीन हैं।

5. सी.टी.आई. संजय नगर में नगर निगम द्वारा मच्छरों को खत्म करने हेतु फागिंग का कार्य कराया गया।
6. सी.टी.आई. संजय नगर में मेडिकल कैम्प लगवाकर निःशुल्क दवाओं का वितरण कराया गया।
7. बाकर गंज क्षेत्र में विशाल मेडिकल शिविर का आयोजन जिसमें सैकड़ों मरीजों की निःशुल्क जांच करवाकर दवायें वितरित की गयी। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी मेडिकल कॅम्प का आयोजन अनवरत जारी।
8. विवेकानन्द नगर में पानी की कमी हेतु जल संस्थान द्वारा नल लगवाया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम

जन उपकार सेवा संस्थानद द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें बृजेश मौर्य ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।

पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। दिनेश परमार ने बताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। विक्रम परमार ने कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है। इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अतरू प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।

Our Publish News

Media Partner